जसपुर। फन टीवी न्यूज़
उधम सिंह नगर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नईम अहमद ने प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर की संतुति पर जसपुर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मोईनुददीन, शाहनबाज व शाकिब चौधरी को जिला महासचिव एवं नूर हसन सिद्दीकी को जिला सचिव उधम सिंह नगर की ज़िम्मेदारी सौंपी है। वही उन्होने आशा व्यक्त की है कि वह पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाने में अपना सहयोग देंगे। चारो पदाधिकारियों ने कांग्रेस व यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्षो का आभार व्यक्त किया तथा पार्टी द्वारा दी गई नई जिम्मेदारी को बखूबी निभाने व पार्टी को मजबूत करने में अहम योगदान देने की बात कही। उधर चारो युवाओं को विधायक आदेश सिंह चौहान, डॉ एमपी सिंह, जाकिर हुसैन, गजेंद्र चौहान, इख़्तियार बबलू, मौ. आरिफ, डॉ. शुभचन्द्र, राहुल बंटी, आफताब आलम, हिमांशु नंबरदार मौ. तारि क ने बधाई दी। गौरतलब है कि सोशल मीडिया के फेसबुक, व्हाट्सप, इंस्टाग्राम पर चारो पदाधिकारियो को उनके सर्मथको का मुबारकबाद देने को सिलसिला चलता रहा।


