जसपुर। फन टीवी न्यूज़
आज हम कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे है। जैसा विशेषज्ञो का कहना है कि तीसरी लहर भी आ सकती है इसलिए तीसरी लहर के सफलतापूर्वक मुकाबले के लिए देश और समाज को तैयार करना है। इस द्रष्टि से भाजपा द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान प्रारम्भ किया गया है जिसमे राष्ट्रीय स्तर से लेकर ग्राम /बूथ स्तर के कार्य योजना पर काम किया जा रहा है। इसमे राष्टीय प्रान्तीय जिला एवं मण्डल स्तर पर समिति के गठन के साथ ही प्रत्येक बूथ में दो कार्यकर्ता के नाम स्वयंसेवक के नाते तय किए जा रहे है। अभियान में जिला समिति के संयोजक हिमांशु बिष्ट, सह संयोजक डा. सुदेश कुमार महिला संयोजक उमा जोशी एवं योगेश वर्मा उधम सिंह नगर से बनाये गये है। जिला सह संयोजक बने डा. सुदेश कुमार ने बताया कि अभियान को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओ के प्रशिक्षण किए जा रहे है। जिस क्रम में 28 जून का राष्टीय प्रशि़क्षण दिल्ली मे तथा प्रदेश स्तर का प्रशि़क्षण 6 अगस्त को देहरादून में समाप्त हो चुका है प्रशि़क्षण में राष्टीय सह संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, स्वाथ्य मंत्री धन सिंह रावत, संगठन मंत्री अजेय जी व महामंत्री सुरेश भट के निर्देशन में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण का अगला क्रम जिलों एवं मण्डलों में अगस्त माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। देश एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारीया निभाने के लिए प्रत्येक बूथ से कम से कम दो कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करेगें। जो कि अपने गांव एवं बूथ पर समाज को जागरूक व सजग रखते हुए किसी भी कोरोना की तीसरी लहर का मुकाबला कर उस पर विजय प्राप्त कर सके। उधम सिंह नगर के 26 मण्डलों पर समिति गठित हो चुकी है जिनका प्रशिक्षण 14 अगस्त 10 बजे से भाजपा कार्यालय रूद्रपुर में होगा
