जसपुर – फन टीवी न्यूज़
लखीमपुर खीरी की घटना को किसानो के खिलाफ ना सिर्फ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की साजिश हे बल्कि इस घटना ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है। यह बात आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्क प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. युनुस चौधरी ने कहते हुये आरोप लगाया है कि किसान आंदोलन को कुचलने के लिये यह सबसे बड़ा किसानो पर हमला है। डॉ. युनुस चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक मंत्री का बेटा किसानो पर गाडी चढ़ा दे इससे शर्मनाक और क्या होगा कि लोकतंत्र में किसानो को आंदोलन करने से अब उन्हें कुचला जा रहा है। ऐसे में अब भाजपा का असली चेहरा सबके सामने आ गया है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार किसान विरोधी है। डॉ. युनुस चौधरी ने कहा कि अब किसान जब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक सरकार तीनो कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती। कांग्रेस किसानो का समर्थन जारी रखेगी और हर कदम पर उनके साथ है। लखीमपुरखीरी में शहीद हुए किसानो को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्होंने किसानो की ह्त्या करने वालो के खिलाफ सख्त काय्वाही की मांग की है।
