जसपुर। फन टीवी न्यूज
मोहम्मद सलीम इदरीसी बने वर्ल्ड पीस हार्मनी के स्टैट जनरल सेक्रेटरी वर्ल्ड पीस हार्मनी के चेयरमैन शकील सैफी जी द्वारा लेटर भेजकर मोहम्मद सलीम इदरीसी को मनोनीत किया गया उनके मनोनयन की खबर सुनकर नगर व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

वही मोहम्मद सलीम इदरीसी का बधाई देने वालों का तांता लग गया बधाई देने वालों में विधायक आदेश चौहान, इख्तियार बब्लु मोहम्मद फईम सिद्दीकी, रईस भाई, डॉक्टर इकबाल सिद्दीकी, फिल्म एक्टर इदरीश मलिक, हाजी नाजिम, सुल्तान भारती, सिने वर्कर्स यूनियन महासचिव दाता मिश्रा, फिल्म एक्टर जूनियर गोविंदा, शकील अनवर, ताजुद्दीन इदरीसी, रूबी अंजुम, शारिफ अहमद आदि ने बधाई दी।




