जसपुर। फन टीवी न्यूज़
बीआरसी में शिक्षक संघ के महामंत्री भूपेंद्र सिंह ने शिक्षकों की समस्याओ का ज्ञापन एबीओ को सौपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि कक्षा एक से ऊपर की कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं से टीसी की बाध्यता समाप्त की जाए। कोविड के तहत कुछ शिक्षकों की ड्यूटी कंट्रोल रूम बॉर्डर पर फिर से लगाई जा रही है। शिक्षकों की ड्यूटी की पुनरावृति किया जाना ठीक नहीं है।

विद्यालयों में अपनाए जाने बाले दोहरे मापदंड को समाप्त करने एवं व्यवस्थित अध्यापको के वेतन को न रोके जाने। 8 किमी की परिधि में कार्यरत शिक्षको का मकान भत्ता कम न किये जाने की मांग की। मौके पर सुभाष चंद, अनिल कुमार, गिरवर सिंह, गोविंद सिंह, अटल बिहारी, नरेंद्र कुमार, प्रेम सिंह, राधेश्याम, अबरार अहमद, जितेंद्र कुमार, वेद प्रकाश सिंह, विजयपाल सैनी, सीताराम सैनी, महेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार, संजीव कुमार आदि रहे।


