अजय अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही सप्ताह भर में उनके द्वारा विधान सभा के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में मिलेगी इंटरनेट वाई फाई की सुविधा
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
नगर के वरिष्ठ समाज सेवी अजय अग्रवाल ने सेवा ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है मिशन के तहत सर्दी से बचने के लिये नगर के 200 ई रिक्शा चालकों को गर्म जेकेट वितरण की। उन्होने अफजलगढ़ रोड स्थित एक मंडप मे जैकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। समाज सेवी अजय अग्रवाल ने जहाँ कार्यक्रम मे पहुँचे सभी चालकों का फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया वही ईरिक्शा यूनियनो के अध्यक्षों ने भी अजय अग्रवाल का स्वागत कर आभार जताया। साथ ही उन्होंने अपनी समस्याये भी रखी। जिस पर अजय अग्रवाल ने समस्याओं के समाधान को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। अजय अग्रवाल ने सभी ई रिक्शा चालको को जैकेट वितरण के बाद उन पर पुष्प वर्षा कर उन्हे विदा किया। इस मौके पर सरदार महेंद्र सिंह, मुकेश पधान,, संजय राजपूत ,अरविंद चौहान, अंकुर विश्नोई, आरपी सिंह निकेश अग्रवाल, श्वेतांग अग्रवाल, नरेश सागर, राहुल, सय्यद उस्मान, नबी अहमद, डॉक्टर नईम अहमद डॉक्टर वीर सिंह गौतम सुरेश आदि मौजूद रहे।



