पूर्व विधायक डॉ सिंघल ने की अधिकारियो से वार्ता, अधिकारियो ने उच्च श्रृणी का कार्य कराने का आश्वासन दिया।
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
हल्दुआ-श्यामनगर सडक निर्माण में घटिया सामाग्री लगाने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक ने सम्बंधित अधिकारियो से वार्ता की। अधिकारियो ने उच्च श्रृणी का कार्य कराने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हलदुआ, श्यामनगर, बाबरखेड़ा लिंक मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है।

आरोप है कि मानक के अनुसार निर्माण नहीं हो रहा है। इससे सड़क बनते ही क्षतिग्रस्त हो रही है। शनिवार को श्यामनगर, बाबरखेड़ा, हल्दुआ के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल को मामले से अवगत कराया। डॉ. सिंघल ने मौके पर पहुंचकर सहायक अभियंता आरके यादव, अभय वर्मा तथा अधिशासी अभियंता चंद्र मोहन पांडे से वार्ता कर स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने निर्माण कार्य की जांच कराने का आश्वासन दिया। मौके पर वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, मोहन सिंह, इरशाद हुसैन, शुभम आर्य, विशाल रहेजा, सुमित कुमार, रिजवान अहमद, संदीप कुमार, ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।



