ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

सड़क हादसे में सीमेंट कारोबारी के पुत्र की दर्दनाक मौत

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
सड़क हादसे में कार और ट्रेक्टर टिप्प्लर की जबदस्त भिडंत में कार के परखच्चे उड़ गए। इससे जसपुर निवासी कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बिजनौर जिले के अफजलगढ़ के कस्बा कासमपुर गढ़ी में हुआ। हादसे की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचानामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रेक्टर टिप्प्लर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेक्टर टिप्प्लर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्राम धर्मपुर निवासी सीमेंट कारोबारी तेजपाल सिंह के बड़े पुत्र मोहित चौहान (28) की अफजलगढ़ के हिदायतपुर चौहड़वाला में ससुराल है। मंगलवार को मोहित कार से शाम को वापस अपने घर आ रहा था घर आते समय कासमपुर गढ़ी बस स्टेंड के पास उसकी कार की ट्रेक्टर टिप्प्लर से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़कर आसपास बिखर गए। साथ ही धमाके की आवास सुनकर आसपास बैठे लोग कार को देखने के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने कार चालक मोहित को निकालकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की। लेकिन उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रेक्टर टिप्प्लर चालक ट्रेक्टर टिप्प्लर को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने अफजलगढ़ पुलिस को सूचना देकर शव को कार से बाहर निकलवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचना दी। सूचना पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। दोनों परिवार ही मौके पर मोहित को देखने को दौड़ पड़े। इससे हाइवे जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मशक्कत कर कार को किनारे लगवाकर शव का पंचानाम भरा। तथा पीएम के लिए बिजनौर भेजा। थानाध्यक्ष अफजलगढ़ नरेश कुमार ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं आई तहरीर आने पर कार्रवाई की जायेगी। ट्रेक्टर टिप्प्लर को कब्जे में ले लिया है। गौरतलब है कि मोहित अपने पिता की सीमेंट की दुकान और राइस मिल पर उनका हाथ बंटाता था। उसके व्यवहार और मृदु भाषी होने के सभी लोग कायल थे। उसके दोस्त मनप्रीत लाडी, नीरज चौहान, हरजीवन, सुशील कुमार उसे याद कर रो पड़े।

Leave a Comment

error: Content is protected !!