जसपुर। फन टीवी न्यूज़
तीन दिन के भीतर हॉट स्पाट बने मोहल्ला नईबस्ती के लोगों ने पूर्व विधायक से मुलाकात कर कम लक्षण दिखने वाले पॉजिटिव लोगों को होम क्वारंटाइन कराने की मांग की। पूर्व विधायक ने लोगों को सीएम से वार्ता कर भरोसा दिलाया है।
बता दें कि मोहल्ला नईबस्ती में करीब 100 लोगों में कोरोना के कम लक्षण मिलने पर उन्हे काशीपुर कोविड सेंटर भेजा है। इनमे महिलायें, बच्चें भी शामिल है। महिला और बच्चों के जाने के बाद लोग परेशान हो गए। तथा प्रशासन ने नईबस्ती को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। रविवार को लोगों ने पूर्व विधायक डा. शैलेंद्र मोहन सिंघल से मुलाकात कर उन्हे अपनी पीड़ा बताई।

तथा कहा कि कि कोरोना के नब्बे प्रतिशत केस कम लक्षण वाले है। इन रोगियों को आइसोलेशन केंद्र में भर्ती करने की बजाय उन्हे घर पर ही रखा जाये। इससे जनता एवं रोगियों के मन में बैठा डर दूर होगा।कहा कि वह बच्चों की सुरक्षा को लेकर परेशान है। कहा कि होम क्वारंइन करने से पहले टीम होम क्वारंटाइन व्यक्ति के घर का निरीक्षण कर यह पता करले की उसके घर में अलग बाथरूम और कमरा है। डा. सिंघल ने सीएम के सचिव अमित नेगी को नागरिकों की मांग से अवगत कराया। तथा मामले में सीएम से वार्ता कर समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिलाया। यहां दूल्हे खां, शाहिद अहसन, हाजी उसमान, अनीस अहमद, मोबीन, खुर्शीद, हनीफ, अंकुर, अनिल नागर आदि मौजूद रहे।

