ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

ब्राइट स्टार्ट के बच्चों ने सीबीएसई की सेकेंड्री स्कूल परीक्षा में किया सौ प्रतिशत प्रदर्शन

जसुपर। फन टीवी न्यूज़
ब्राइट स्टार्ट इंटरनेश्नल एकेडमी नें सीबीएसई की सेकेंड्री परीक्षा में शत प्रतिशत (बिना कंपार्ट्मेंट) परीक्षा परिणाम दिया। सेकेंड्री परीक्षा में कुमारी प्रज्ञा ने 97.4 प्रतिशत प्राप्त कर सर्वोच्च प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोमलप्रीत ने 94 प्रतिशत तथा दिव्यान्शु कुमार ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। श्रुति कृष्णन ने 89 प्रतिशत ,मोनिका ने 88.2 प्रतिशत, सुखमनदीप सिंह ने 88 प्रतिशत, कृतिका चौहान ने 88 प्रतिशत , प्रणव मारेकर ने 88 प्रतिशत, रमनदीप सिंह ने 87 प्रतिशत, सायुज नारंग ने 84 प्रतिशत, अक्षमीत कौर ने 83.2 प्रतिशत व हररूप कौर ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक सुनील कांबोज, निर्देशक सुमित कांबोज, प्रबन्धक अमित कांबोज व प्रधानाचार्या श्रीमति मधु शर्मा ने सभी बच्चों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी एवं विद्यालय के शिक्षको ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!