ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

पुलिस ने किया दो दिन पूर्व हुई दिनदहाड़े हत्या का खुलासा


जसपुर।फन टीवी न्यूज़
सरेशाम पुलिस चैकी के पास हुई मजदूर की हत्या का खुलासा पुलिस ने तीन दिन बाद कर दिया। पुलिस ने बीच चैराहे पर चाकू मारने एवं मजदूर को पकड़ने वाले दोनों युवकों को आला कत्ल चाकू के साथ धर दबोचा। एक पुराने मामले में दिहाड़ी की रकम न मिलने से वह गुच्छन से नाराज थे। हत्या वाले दिन युवकों का गुच्छन से झगड़ा हुआ था। उसके बाद उन्होंने उसे बुलाकर उसपर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। हत्याकांड में शामिल दो युवक अभी पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
बता दें कि मंगलवार शाम छह बजे बाजार पुलिस चैकी के मोहल्ला नईबस्ती निवासी गुच्छन खां (60) पुत्र मुन्नन खां की चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी थी। मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद मृतक के पुत्र सोयब ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। एएसपी राजेश भट्ट के निर्देश पर गठित दो टीमों ने बुधवार को दो मुख्य आरोपियोें को धर्मपुर स्थित फोरलेन से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाकू बरामद कर लिया। गुरुवार को कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि आरोपी रिजवान बादशाह, नौशाद उर्फ सुल्ला, दानिश एवं अकरम निवासी मोहल्ला नईबस्ती गुच्छन खां के साथ लकड़ी कटान का काम करते थे। माह मार्च में कांठ मुरादाबाद में लकड़ी कटान के दौरान पुलिस ने मृतक को जेल भेज दिया था। जबकि चारों आरोपी फरार हो गए थे। मृतक जमानत पर छूटकर आया, तभी से चारों आरोपी अपनी मजदूरी के 1500 रुपए मांग रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के तीस जून की दोपहर को झगड़ा हुआ था। इस झगड़े को निपटाने का बहाना बनाकर मृतक को धर्म कांटे पर बुलाया गया था। वहां उसकी हत्या कर दी गई। बताया कि रिजवान ने गुच्छन को पकड़ा तो नौशाद ने उसपर चाकू से करीब 13 प्रहार किए। जबकि दानिश और अकरम ने उसे कॉल कर बुलाया था। बताया कि नौशाद और रिजवान को चाकू के साथ गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि दानिश और अकरम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। एएसपी ने पुलिस टीम को 1500 रुपए इनाम की घोषणा की है।एएसपी ने बताया कि आरोपी के पीछे दौड़ने वाले सिपाही भूपाल को सम्मानित किया जायेगा। मौके पर कोतवाल एनवी भटट, एसएसआई ललित जोशी, विनय मित्तल, जीडी भटट, अर्जुन सिंह, सुरेन्द्र, रामेश्वर, आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!