जसपुर। फन टीवी न्यूज़
आम आदमी पार्टी के नेता अजय अग्रवाल ने अपने 58 वें जन्मदिवस पर नगर में विभिन्न स्थानों पर शरबत वितरण किया। आप नेता अजय अग्रवाल ने बताया कि वह लंबे समय से क्षेत्र की जनता की सेवा करते आये हैं। उन्होंने अपने चालीस वर्ष के सार्वजनिक जीवन में हमेशा जनता के हितों को सर्वोपरि माना है।

इसी क्रम में उन्होंने अपना जन्मदिवस आम जनता के बीच रहकर दस हजार लोगों को शर्बत पिलाकर मनाया। उनका शर्बत वितरण का कार्यक्रम सब्ज़ी मंडी ,लकड़ी मंडी चौक, ठाकुरद्वारा बस स्टैंड, अफ़ज़लगढ़ बस स्टैंड एवं सुभाष चौक आदि स्थानों पर किया गया। इस मौके राजीव कुमार, स्वेतांग अग्रवाल, मौ. दिलशाद, नरेश सागर, पार्थ गौड़ आदि मौजूद रहे।


