जसपुर। फन टीवी न्यूज़
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में नगर इकाई जसपुर द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गए जिसमें कार्यकर्ताओं ने मां सरस्वती और विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण किया वही कार्यकर्ता ने वृक्षारोपड भी किया। दीपक राणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया और अभाविप के 71 साल के इतिहास पर प्रकाश डाला। बताया कि राष्ट्र की धरोहर विद्यार्थियों और शिक्षकों के सहयोग से बने विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का स्थापना दिवस विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है । वही शाम को विद्यार्थी परिषद जिला काशीपुर के सभी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल छात्र सम्मेलन के माध्यम से श्री प्रदीप जोशी ने सभी अभाविप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और अभाविप द्वारा लॉकडाउन में किए गए कार्यों और राष्ट्र की प्रमुख समस्याओं में अभाविप की क्या भूमिका रही इस पर प्रकाश डाला । इस मौके पर जिला प्रमुख दीपक राणा, शुभम चोहान, मोहित भट्ट, धीरज प्रजापति, तुषार राणा, नवनीत कुमार, शिवम कुमार, नरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, गौरव कुमार, अंकित कुमार, अमित कुमार, गौरव प्रजापति, हार्दिक अग्रवाल, रजत चोधरी, मौजूद रहे।


