जसपुर। फन टीवी न्यूज़
परमवीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद की 56वी शहादत पर रक्तदान कर याद किया गया। वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के प्रदेश सचिव मोहम्मद फईम सिद्दीकी व जुबेर सिद्दीकी संचालक ब्लड ग्रुप काशीपुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन काशी चैरिटेबल ब्लड बैंक काशीपुर में आयोजित किया गया।

जिसमें फाउंडेशन के प्रदेश सचिव मोहम्मद फईम सिद्दीकी, जाहिद सिद्दीकी, पंकज शर्मा ने रक्तदान किया। वही मोहम्मद फईम सिद्दीकी ने बताया कि 1965 भारत, पाक युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद ने अजेय पैंटन टैंक तोड़कर अपनी जान की कुर्बानी दी और पाकिस्तान को हार व भारत को जीत दिलाकर देश का गौरव बढ़ाया ऐसे परमवीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद की 56वी शहादत पर रक्तदान कर याद किया गया।

