जसपुर। फन टीवी न्यूज़
राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विनय कुमार रूहेला को उनके द्वारा किये गये विकास कार्यो के लिए हकीम रफीक अहमद मैमोरियल सोसाइटी ने डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम एवार्ड 2021 से सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड मदरसा बोर्ड के पूर्व सदस्य शकील अनवर ने कहा कि रूहेला जी ने विकास के जो नए आयाम स्थापित किये है वो जसपुर के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होनें कहा की एतिहासिक विकास कार्यो के लिए विनय रूहेला बधाई के पात्र है। वर्षो पुरानी रोडवेज बस स्टैण्ड की मांग, और राजकीय महिला महाविद्यालय एवं रेलवे लाइन का सर्वे आदि जैसे अनेक कार्य कराकर उन्होने शहर को नई पहचान एवं अच्छी दिशा देने का कार्य किया है। सोसाइटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मौहम्मद असलम अंसारी ने उनके द्वारा किये गये समाजिक एवं विकास कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि विनय रूहेला ने जसपुर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किये। सोसाइटी के संरक्षक कारी मोहम्मद यामीन ने रूहेला जी के कार्यो को खीदमत-ए-हलक का बहतरीन नमुना बताया और ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम एवार्ड 2021 की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर शकील अनवर, असलम अंसारी, सलीम इदरीसी, फईम सिद्दीकी, कारी मौ0 यामीन, हाजी राशिद, हफीज अहमद, मौ0 रिजवान, डा0 खलील उसमानी, तौफीक अहमद, मौ0 रियाज, सय्यद उस्मान अली, हकीम शरीफ अहमद आदि उपस्थित रहे।

