ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान के अंतिम दिन मनोज व्यास ने किया सुदामा चरित्र का सुंदर वर्णन

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के अंतिम दिन की कथा श्री धर्मशाला मंदिर जसपुर में संपन्न हुई श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आज सप्तम (अंतिम) दिवस के अवसर पर सहारनपुर से पधारे श्री मनोज व्यास जी महाराज ने सुदामा चरित्र का सुंदर वर्णन किया उन्होंने कहा सुदामा भले ही निर्धन था लेकिन उसने भगवान से दुनिया की दौलत नहीं मांगी भक्ति मांगी द्वारकाधीश के महलों पर जाकर भी उसने अपनी गरीबी का रोना रही रोया लेकिन भगवान तो अंतर्यामी है जो उनकी शरण में श्रद्धा और भाव से अहंकार से रहित होकर आता है

मैं उसकी झोलियां अपने आप भर देते हैं प्राणी को भगवान से भगवान को मानना चाहिए अच्छे कर्म करने चाहिए किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए किसी के काम आए यह सबसे बड़ी भक्ति है अंतिम दिन की कथा में रमेश ग्रोवर, त्रिलोक अरोरा, सतीश ग्रोवर, अतुल बंसल, निकेश अग्रवाल, विनोद दुआ, महेंद्र अरोरा, राकेश खुराना, सुरेश अरोरा, सतीश अरोरा, विनोद ठुकराल, हरिओम सिंह, आश रानी, गीता खुराना, सिया ग्रोवर, दीक्षा दुआ, अनीता नारंग, रजनी, माया अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, सोनिया, सुमित्रा, सरिता, सविता, साक्षी ठुकराल, ममता, पूजा, पूनम, रचना, अर्चना आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!