ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जेनेसिस इंटर नेशनल स्कूल ने किया 10 व 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित

एनडीए की परीक्षा मे ऑल इण्डिया 327वीं रैंक प्राप्त करने पर छात्र भूपेन्द्र सिंह को किया सम्मानित

जसपुर। समीर परवेज़
जेनेसिस इण्टरनेशनल स्कूल में कक्षा 10 व 12वीं के टॉपर्स को विद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ० शैलेन्द्र मोहन सिंघल, प्रबंधक सनप्रीत सहोता एवं प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने कक्षा 12 की टॉपर मनाली चौधरी, प्रज्ञा चौधरी, प्राप्ती वत्सल, महक, जसदेव सिंह, भूमिका, जिया खान, भावना वर्मा, श्रेयांशी व राजनदीप कौर को उनके अभिभावको सहित शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार कक्षा 10वीं के टॉपर अवीरल प्रताप सिंह, अर्नव सिंह, सिमप्रभजोत सिंह, माही चौहान, आदित्य कुमार, गुरप्रीत कौर, निधेश्वर सिंह, शाद स्माइल, मौ० उज़ेफ, मौ० रेहान, रिद्धि पंडित, सुकृति चौहान, शिल्पी चौहान, वंशीका वत्सल, आशदीप कौर, भानू प्रताप को उनके अभिभावको सहित सम्मानित किया। कार्यक्रम में जेनेसिस विद्याालय के छात्र भूपेन्द्र सिंह जिसने एनडीए की परीक्षा मे ऑल इण्डिया 327वीं रैंक प्राप्त की, मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहें। उन्होने अपने सम्बोधन मे अपनी सफलता का श्रेय जेनेसिस विद्यालय के शिक्षको को दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने सभी सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को व स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य व शिक्षकों को बधाई दी।

कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय प्रबंधक सनप्रीत सिंह सहोता ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर चौयरमेन सोहन सिंह सहोता, सह-चौयरमेन समरपाल सिंह सहोता, अमित घिल्डियाल, शहजाद अली, रूपकमल, तेजस्विनी, हिमानी, सतनाम सिंह, गिरीश चंद पाण्डे, दीक्षा ग्रोवर, प्रियंका शर्मा, नेहा शर्मा, अंशुल विश्नोई, निलेश दूवे, रितु शर्मा, मौ० अमान, मुनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!