जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर विधानसभा में युवा कांग्रेस ने रोजगार दो मुहिम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया। भूतपुरी रोड स्थित केडीके कॉम्पलेक्स में युवा कांग्रेस के नेतृत्व में नगर व क्षेत्र के युवाओ ने अभियान में बढ़़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा हस्ताक्षर अभियान की फलेक्सी पर अपने हस्ताक्षर किए और भाजपा सरकार के खिलाफ अपना विरोध भी दर्ज किया।

मौके पर डॉ शुभचन्द्र (प्रदेश प्रवक्ता), नईम अहमद( जिला अध्यक्ष), अफताब आलम(विधानसभा अध्यक्ष) मौ. आरिफ, मजनू, शाहनवाज, प्रधान, जाहिद, शाकिब, रोहन कुमार, आयुष, जीशान, विनय, रिजवान, शावेज, अमृत, तारिक आदि साथी मौजूद रहे।
