जसपुर। फनटीवी न्यूज़
मानवाधिकार सुरक्षा एवं अपराध निरोधक संगठन के राष्टीय अध्यक्ष मौहम्मद उस्मान ने नई वस्ती निवासी मुहम्मद फईम को एक पत्र जारी कर उत्तराखंड का सोशल मीडिया प्रभारी वनाया है वही अध्यक्ष मौहम्मद उस्मान ने मौहम्द नईम को अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर मुख्यालय को सूचित करने को कहा है वही मुहम्मद फईम को मानवाधिकार सुरक्षा एवं अपराध निरोधक संगठन के उत्तराखंड का सोशल मीडिया प्रभारी वनने पर उन्हे नगर व क्षेत्र से बधाईया मिल रही है।

