जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर में हिंदू जागरण मंच बजरंग दल, एवं भाजपा कार्यकर्ताओ तथा नागरिको ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण एवं शिलान्यास की मिष्टान वितरित कर, हवन भजन कीर्तन एवं आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। नगर के मुख्य बाजार एवं मोहल्ले मे हिंदू जागरण मंच एवं बजरंग दल के कार्येकर्ताओ ने जगह जगह घूमकर 100 किलो मिठाई वितरित की वही कार्यकार्तओ ने सुभाष चैक, ठाकुर मंदिर एवं गाॅधी पार्क पर दीप प्रज्वलित किये वही नगर के भाजपा कार्यकताओ एवं व्यापारियो ने अपने प्रतिष्टानो पर भगवान राम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हवन कीर्तन एवं मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी की उधर नगर के मुख्य ठाकुर मंदिर में लोगो ने दिये जलाये तथा जय श्री राम, और वंदे मातरम, भारत माता की जय के उद्घोष किए। मंदिर के महंत भगवतदास ने कहा कि पूरे देश में आज उत्सव का माहौल है अनेकों सालों बाद आज ऐसा दिन आया है जब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर स्थापित हो रहा है। जिसको भक्तगण उत्सव की तरह पूरे देश में मना रहे है। कृष्ण सिंह बोरा, नीलकमल मुकेश चैहान, आशीष चोवे, गुरनाम, खड़क सिंह, सुनील, अमित,बॉबी, विमल अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, श्वेतांग अग्रवाल, विपलेश गुप्ता, कैलाश मित्तल मोहित अग्रवाल, विक्की अग्रवाल संजीव अग्रवाल, वंश अग्रवाल, सुमित ढाका उपस्थित थे
