जसपुर। फन टीवी न्यूज़
भारत जनहित सेवा संगठन के माध्यम से भारत सरकार द्वारा तीन कृषि कानून वापस लेने के उपलक्ष में नगर के सुभाष चौक पर संगठन के लोगों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। तथा किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी। वही संगठन ने शहीद हुए किसानों के परिवार से प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की और जल्दी ही एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने की मांग। मौके पर सोनू कादरी, इसलामुद्दीन, शान ए इलाही, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद नाजिर, फहीमुर्रहमान, मौ शहवेज, मौ0 शहजाद, जहीर आलम, शाकिब चौधरी, मौ रिजवान, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद दानिश, जावेद अख्तर एडवोकेट, रविराज एडवोकेट, परवेज आलम एडवोकेट, विनीत शर्मा, देवेंद्र,शाहरुख, नुरूल हसन, फरमान अली, वसीम, मौ0 मोबीन, मौ0 साजिद, मकसूद, समीर, बुरहान, कादिर, आदिल, आदि मौजूद रहे।




