जसपुर।
भरतपुर- मेघावाला मण्डल में महा-जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत विकास तीर्थ कार्यक्रम में मंडी उपाध्यक्ष सरवन सिद्धू के प्रतिष्ठान सिद्धू दा कॉर्बेट रेस्टोरेंट पर जिला प्रभारी सुरेश भट्ट का पूर्व विधायक डॉ. सिंघल एवं कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया वही सुरेश भट्ट ने सभी से सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुॅचाने तथा बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत कर 2024 में पुनः भाजपा की केन्द्र में सरकार बनाने प बल दिया । इस अवसर पर डॉ सुदेश चौहान, गुरबख्श बग्गा, राजकुमार गुम्बर, सुरेंद्र चौहान सुधीर विश्नोई, तरुण गहलोत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।





