ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

सांप के काटने से युवक की मौत

पुलिस ने तलाश किया तो झड़ियों में मिली लाश

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
एक अधेड़ की लाश कलियावाला रोड पर सड़क किनारे उगी झाड़ियों में मिली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण सांप के काटने से बताया गया है। मोहल्ला गुजरातियान गांधी पार्क निवासी सुभाष सिंह(45) पुत्र अशोक कुमार बुधवार की दोपहर से गायब था। परिजनों ने उसे काफी तलाशा। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। तब परिजनों ने पुलिस को उसकी गुमशुदगी की सूचना दी। इंचार्ज अर्जुन पंवार ने उसकी खोजबीन की। ग्राम कलियावाला रोड पर शाम सात बजे के करीब सड़क किनारे उगी झाड़ियों में उसका शव पड़ा मिला। उसका शरीर नीला हो चुका था। पुलिस ने शव का परीक्षण किया तो उसके पैर पर सांप काटे के निशान बने थे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम को भेजा। कोतवाल एनवी भटट ने बताया कि उसकी मौत सांप काटने से हुई है। इसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट ने भी की है। वहीं, सुभाष के परिजनों ने उसका दांह संस्कार कर दिया है।

फ़ोटो राखी बनवाये फन फ़ोटो & स्टूडियो स्टेट बैंक के सामने कोतवाली रोड जसपुर 8191053557,9990621892
फ़ोटो राखी बनवाये फन फ़ोटो & स्टूडियो स्टेट बैंक के सामने कोतवाली रोड जसपुर 8191053557,9990621892
फ़ोटो राखी बनवाये फन फ़ोटो & स्टूडियो स्टेट बैंक के सामने कोतवाली रोड जसपुर 8191053557,9990621892

Leave a Comment

error: Content is protected !!